अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू करवाने सहित कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन हुआ। इन मुद्दों में छात्रावासों में प्रवेश हेतु केन्द्रीकृत व्यवस्था, यूजीसी की घोषणानुसार 25 फीसद सीट बढ़ोतरी के सही क्रियान्वयन, केन्द्रीय पुस्तकालय में छात्रों की संख्या के अनुपात में बैठने की व्यवस्था व 24×7 रीडिंग रूम, परास्नातक छात्रों के लिए एक कोर्स-एक फीस, सभी छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू करने, वाई-फाई तथा डीयू रेडियो की सुविधाएं व्यवस्थित करना आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि, “छात्रों की इन मांगों को हम बहुत लंबे समय से उठाते आ रहे हैं, पर प्रशासन इसको नज़रंदाज़ करता रहा है। यह मांग बेहद जायज है तथा इनके अभाव में छात्रों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हम कैंपस में इन समस्याओं के लिए प्रशासन से तब तक लड़ते रहेंगे जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं कर लिया जाता।”
प्रदर्शन के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने डीन (छात्र कल्याण विभाग) को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
Be the first to comment on "दिल्ली विश्वविद्यालय में सप्लीमेंट्री परीक्षा शुरू होः एबीवीपी"