SUBSCRIBE
FOLLOW US
  • YouTube
Loading

मैत्रेयी कॉलेज में भाषायी कौशल विकास पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 14 जनवरी से शुरू 

डीयू से सम्बद्ध मैत्रेयी कॉलेज में सूचना प्रौद्योगिकी एवं भारतीय भाषाओं पर सात दिवसीय कौशल विकास पर राष्ट्रीय कार्यशाला 14 जनवरी से प्रारम्भ हो रहा है। कॉलेज प्राचार्या डॉ. हरित्मा चोपड़ा की पहल पर आयोजित होने वाले इस कार्यशाला में संस्कृत, हिन्दी, पंजाबी, मराठी, गुजराती, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम आदि भारतीय भाषाओं से सम्बन्धित नवीनतम आईसीटी टूल्स पर प्रकाश डाला जाएगा।

Pamphlet of National Workshop

सात दिनों तक चलने वाली यह कार्यशाला पूर्णतः निःशुल्क है, जिसमें उच्च शैक्षणिक संस्थानों में किसी भी संवर्ग (कला, विज्ञान, वाणिज्य) में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत कोई भी छात्र तथा अध्यापनरत अध्यापक भाग ले सकते हैं। डॉ. ज्योति सिंह एवं डॉ. प्रमोद कुमार सिंह के संयोजन में आयोजित होने जा रही यह कार्यशाला 20 जनवरी तक चलेगी, जिसका मुख्य उद्देश्य सम्बन्धित भाषा से जुड़े अति नवीनतम कम्प्यूटर तकनीकों (संगणकीय संसाधनों) से छात्रों एवं अध्यापकों को रूबरू कराना है।

Disclaimer: इस लेख में अभिव्यक्ति विचार लेखक के अनुभव, शोध और चिन्तन पर आधारित हैं। किसी भी विवाद के लिए फोरम4 उत्तरदायी नहीं होगा।

1 Comment on "मैत्रेयी कॉलेज में भाषायी कौशल विकास पर सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 14 जनवरी से शुरू "

Leave a Reply to Sell digital downloads Cancel reply

Your email address will not be published.


*