दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में दिल्ली के प्रदूषण को खत्म करने के लिए चल रहे अभियान ‘युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध’ के तहत, आम आदमी पार्टी की युवा इकाई यूथ विंग और छात्र इकाई सीवाईएसएस ने साइकिल रैली का आयोजन किया। यह रैली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल, दिल्ली के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक और तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीप पांडे की मौजूदगी में दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैम्पस परिसर में आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया।
यूथ विंग के प्रदेश प्रभारी रोहित लाकड़ा एवं प्रदेश अध्यक्ष रमेश मटियाला ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए लोगों में जागरूकता अभियान बेहद जरूरी है तभी हम दिल्ली को प्रदूषण से बचा पाएंगे। सीवाईएसएस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि देव ने बताया कि साइकिल रैली के जरिए आमजन को जागरूक किया गया और उन्हें बताया कि रेड लाइट ऑन होने पर गाड़ी ऑफ करने जैसे एक छोटे से प्रयास से दिल्ली के प्रदूषण को खत्म करने में हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभा सकता है।
Be the first to comment on "प्रदूषण के विरुद्ध डीयू के छात्र संगठन सीवाईएसएस ने निकाली साइकिल रैली"