अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) नेतृत्व दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) स्नातक और परास्नातक छात्र-छात्राओं के लिए डूसू छात्रवृत्ति-2019 की घोषणा की है । छात्र इस लिंक के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं – https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfhSQhoKelbgVC_xmzDhf37XER50lbkE7TVVnraL_DLCVBZsQ/alreadyresponded?vc=0&c=0&w=1
इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 है। छात्रवृत्ति हेतु चयनित छात्र-छात्राओं के नाम की घोषणा 10 अगस्त 2019 को की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप मोबाइल नं. 8700455727 (11AM – 4PM) या जीमेल dususch@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
छात्रवृत्ति योजना-2019 के आवेदकों के लिए ये जानना है जरूरी
1) आवेदक दिल्ली विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज के स्नातक या परास्नातक पाठ्यक्रम का पूर्णकालिक छात्र होना चाहिए।
2) एक आवेदक केवल एक आवेदन प्रस्तुत कर सकता है ।
3) 250 चयनित आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा (अर्थात 1 छात्रवृत्ति के लिए 5 आवेदक)
4) यदि दो या उससे अधिक आवेदकों की सालाना आय समान हुई तो समय के आधार पर पहले रजिस्ट्रेशन कर चुके आवेदक को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जाएगा।
5) साक्षात्कार के समय निम्न आवश्यक दस्तावेज समिति के सामने प्रस्तुत करने होंगे (मूल और 2 स्वयं सत्यापित छायाप्रतियां) –
a) 10 वीं की मार्कशीट ।
b) 12 वीं की मार्कशीट ।
c) आवेदक का आधार कार्ड ।
d) पीजी छात्रों के लिए स्नातक की मार्कशीट ।
e) आय प्रमाण पत्र (1 वर्ष तक पुराना) ।
f) कॉलेज फीस रसीद ( कॉलेज प्रशासन द्वारा सत्यापित ) ।
g) आखिरी परीक्षा की उत्तीर्ण मार्कशीट ।
h) नवीनतम कॉलेज आईडी कार्ड ।
6) छात्रवृत्ति राशि 10000 रुपये तक है ।
7) चयनित छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार हेतु अगस्त के प्रथम सप्ताह में बुलाया जाएगा ।
8) डूसू द्वारा छात्रवृत्ति हेतु गठित समिति का चयनित आवेदकों पर अंतिम निर्णय मान्य होगा ।
Be the first to comment on "डीयू में ईडब्लयूएस छात्रों के लिए डूसू की यह है छात्रवृत्ति योजना, ऐसे करें आवेदन"