बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम काफी दिलचस्प हैं। रुझान में सुबह से कभी बीजेपी तो कभी आरजेडी बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आती दिखाई दे रही है। 243 सीटों के चुनाव पर घमासान मचा हुआ है। एग्जिट पोल एग्जैक्ट पोल कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है। एनडीए और महागठबंधन में कौन सरकार बनाने वाला है। यह अभी रात तक ही सटीक रूप से पता चल सकेगा। हालांकि अभी तक के आंकड़े जो बता रहे हैं उसमें एनडीए को बहुमत तो है पर सीटों के उलटफेर से ऐसा भी हो सकता है कि जल्द ही महागठबंधन बहुमत से बहुत आगे निकल जाए। क्योंकि अभी भी काफी कम वोटों के अंतर से पार्टियों आगे बढ़ी हुईं नजर आ रही हैं। एक बार इन आंकड़ों पर नजर डालिए-
बिहार में एनडीए और महागठबंधन के सीटों की मौजूदा स्थिति –
एनडीए – 122
बीजेपी – 72
जेडीयू – 42
वीआईपी – 5
हिंदूस्तान आवाम मोर्चा – 3
महागठबंधन – 113
आरजेडी – 75
कांग्रेस – 20
सीपीआई – 3
सीपीआईएम – 3
सीपीआईएमएल – 12
अन्य– 8
Independent-2, All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen-5, Bahujan Samaj Party-1
वोट परसेंटेज शेयर में आरजेडी आगे (%)
RJD- 23.3
BJP- 19.51
JDU-15.1
Other-19.1
NOTA-1.72
यह भी पढ़ें-
Be the first to comment on "बिहार चुनाव- तेजस्वी की मेहनत आ रही है सामने आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही"